भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आज महामुकाबला रात 8 बजे से शुरु होने वाला है। टी-20 विश्व कप में अब तक दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आईं है, जिसमें सिर्फ एक बार ही टीम इंडिया को हार मिली है, तो ये तो साफ ही टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। उसपर टीम इंडिया आयरलैंड को रौंदकर ये मुकाबला खेलने वाली है, तो पाकिस्तान टीम सुपर-ओवर तक जाकर यूएसए से हारकर ये मैच खेलेगी। खैर, टीम इंडिया को धुंरधर मैच के लिए तैयार है और विराट कोहली भी अपना कद और विराट करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी विराट कोहली खेलें हैं, तब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता है और टीम के लिए अहम पारियां खेली है। तो विराट की उन्हीं पारियों पर एक नजर डालते हैं….

साल 2012

वो साल 2012 था जब विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत का स्कोर 1/1 था। लेकिन युवा कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 61 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए और टीम इंडिया ने ये मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।

साल 2014

इसके बाद साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर अहम पारी खेली थी। जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए थे, तब भारत 3 विकेट 65 रन पर था, लेकिन इसके बाद कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 36 रन नाबाद पारी खेली थी। विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ मिलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई।

साल 2016

इसके बाद साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला था। दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 23 रन था। विराट कोहली ने 37 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को मैच जीताया था, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब दिया गया था।

साल 2021

साल 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया के, पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर गए थे। फिर विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को एक फाइटिंग स्कोर 151 रन तक पहुंचाया था। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज आउट करने में नाकाम रहे और पहली बार पाक टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट जीत मिली। 

साल 2022

साल 2022 की विराट कोहली की पारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सकता है। विराट ने साल 2021 का बदला लिया और अंतिम गेंद पर बेहद रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीत भी हासिल की। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 159 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने 6  विकेट खेकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे। फिर विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसी मैच हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली ने एक यादगार छक्का लगाया था, जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। इस मैच में विराट कोहली के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version