Mayank Yadav IPL: आईपीएल 2024 की धूम हर जगह मची हुई है. क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी पसंददीता टीमों को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 में एक नाम उभरकर सामने आया हैं, जो कि लोगों की जुबना पर छाया हुआ है. वह और कोई नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स का मयंक यादव हैं. जी हां शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच से 21 साल के मयंक यादव ने अपना डेब्यू किया है, जिसने आते ही सभी का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने 155.8 की रफ्तार से गेंद फेंककर आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली है.

मयंक यादव की तूफानी पारी

दरअसल, आईपीएल 2024 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार मैच खेला है. 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बन गए. अगर मयंक के खेल की बात करें तो मयंक ने पहले ही ओवर में अपनी रफ्तार से चारों तरफ धमाल मचा दिया. अपने करियर की पहली गेंद उन्होंने 147.1kph की रफ्तार से डाली और फिर 4 ओवर के स्पेल में 9 गेंदें 150 किमी प्रति घंटे से उससे तेज फेंकी. सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी सबसे धीमी गेंद 141 किमी प्रति घंटे की थी.

मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन के वक्त टीम में शामिल किया था. वह 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. लेकिन 2023 के आईपीएल में उन्हें चोट लगी थी. जिसक कारण वह टीम से बाहर हो गए थे. इस सीजन में मयंक ने वापसी की है और डेब्यू मैच में ही स्टार बन गए.

कौन है मयंक यादव

मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ. मयंक ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरूआत दिल्ली के लिए घरेलू मैच खेल कर की है. मयंक ने दिल्ली के सोनेट क्लब से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है. यह वही अकादमी है, जहां से भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे स्टार क्रिकेटर निकले हैं. अगर मयंक के घरेलू करियर के बारें में बात की जाए तो मयंक ने अब तक एक फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं. लिस्ट ए के 17 मैचों में मयंक 34 विकेट ले चुके हैं जबकि 10 टी20 मैचों में वह 12 विकेट हासिल किए हैं.

स्टार क्रिकेट के तौर पर जाने जाने वाले मयंक यादव एक सामान्य परिवार से आते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना काल के दौरान लगा लॉकडाउन में मयंक के पिता का पूरा बिजनेस डूब गया. लेकिन उसके बाद भी जैसे तैसे उनके पिता ने क्रिकेटर बनने का सपना बेटे का पूरा किया और आज वहीं, बेटा उनका नाम भी रोशन कर रहा हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version