Gautam Buddh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. एक के बाद पार्टियां चुनाव जीतने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जुलूस निकाला है और जमकर नारेबाजी भी की है. काग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी के इशारों पर कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं.

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस के जुलूस प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से डरी हुई है, तभी आए दिन ईडी और आयकर विभाग का सहारा लेकर विपक्षी पार्टी को दबाना चाहती है. इसी के चलते कांग्रेस पार्टी को बार-बार नोटिस भेजने के साथ ही बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है. जिसकी हम घोर निंदा करते हैं. दिनेश शर्मा ने भाजपा सरकार के इस लोकतंत्र विरोधी मानसिकता का विरोध किया.

यह कार्यकर्ता रहे मौजूद

बता दें कि, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा, महासचिव जितेंद्र चौधरी, एससी-एसटी जिला अध्यक्ष धर्म सिंह जीनवाल, महिला अध्यक्ष राधा रानी, जिला उपाध्यक्ष नदी प्रधान, वसीम अहमद, जिला महासचिव ब्रह्मपाल भाटी, कैप्टन बाजवा, जिला उपाध्यक्ष आरपी सिंह आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version