एक फोन से दूसरे फोन में WhatsApp Chat History ट्रांसफर कैसे करे? यह सच में एक बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है जब आप एक नया फोन लेते है और अपने पुराने फोन की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को नए फोन में ट्रांसफर करते है।

जैसा की आप जानते है की आजकल दिन प्रतिदिन एक से बड़कर एक फोन मार्केट में आ रहे है जिसके कारण काफी लोग अपने पुराने फोन की जगह नए फोन को चलाना पसंद करते है इसलिए वह नया फोन खरीद लेते है।

लेकिन अब उनके सामने एक समस्या आती है की वह अपने पुराने फोन की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को अपने नए फोन में ट्रांसफर कैसे करे। आज के इस टेक्नॉलजी दुनिया में हर समस्या का समाधान है।

आज के आर्टिकल में हम यही जानेगे की आप WhatsApp Chat History ट्रांसफर कैसे करे और लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कैसे करे।

WhatsApp Chat ट्रांसफर कैसे करें 

व्हाट्सप्प चैट को एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल में ट्रांसफर करने के लिए आपको दो स्टेप्स फॉलो करने होंगे। उसके बाद हम व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। जिसमे 

  1. व्हाट्सप्प का बैकअप ले (पुराने फोन से)
  2. व्हाट्सप्प बैकअप को रिस्टोर करें (नए फोन में)

व्हाट्सप्प का बैकअप कैसे ले (पुराने फोन से)

एक बार जब आप अपने व्हाट्सप्प से बैकअप ले लेते है उसके बाद आप चैट ट्रांसफर करने के योग्य हो जाते है। ऊपर आपने जो व्हाट्सप्प का बैकअप अपने गूगल अकाउंट में लिया था अब आपको उसे नए फोन में रिस्टोर करना होगा। 

स्टेप 1) व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर करने के लिए चेक करे की जिस गूगल अकाउंट पर आपने बैकअप लिया था वही गूगल अकाउंट आपके नए फोन में लॉगिन होना चाहिए। 

स्टेप 2) अब आप अपने नए फोन में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करे और अपना मोबाईल नंबर वेरीफाई करे। 

स्टेप 3) उसके बाद व्हाट्सप्प आपसे Contacts, Photos और Media के लिए Permission मांगेगा। आपको Allow बटन पर क्लिक करके पर्मिशन दे देनी है। 

स्टेप 4) इतना करने के बाद अब आपको नीचे की ओर Restore का बटन दिखाई। आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

जैसे ही आप Restore के बटन पर क्लिक करेंगे। आपकी चैट ट्रांसफर होना स्टार्ट हो जाएगी या फिर कह सकते है की बैकअप रीस्टोर होना स्टार्ट हो जाएगा। 

डाटा को Restore होने में टाइम लग सकता है, जब आपका डाटा बहुत अधिक मात्रा में हों। Restore कम्प्लीट होने के बाद आपको अपनी पुरानी चैट दिखाई देने लगेगी। अब आप व्हाट्सप्प पर अपनी प्रोफाइल बना सकते है। 

Note – यंहा आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने के लिए आपको उसी मोबाईल नंबर और गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपने बैकअप लिया था। 


लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर कैसे करे 

यदि आप ऊपर बताए तरीके से व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री ट्रांसफर नहीं करना चाहते है तब आप लोकल बैकअप की मदद से भी व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है।

लोकल बैकअप हर रात 2 बजे ऑटोमैटिक्ली लिया जाता है जो आपके फोन के अंदर एक फाइल के रूप में सेव हो जाता है। लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने के लिए आपको कंप्युटर और यूएसबी केबल की जरूरत होती है 

स्टेप 1) लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पुराने फोन को यूएसबी केबल की मदद से कंप्युटर से कनेक्ट करना होगा। 

स्टेप 2) अब आपको अपने फोन में फाइल मैनेजर ओपन करना है और फिर WhatsApp Databases पर क्लिक करें। अब आपको बैकअप Files दिखाई देंगी। इन बैकअप Files के आगे Date लिखी होती है और यह फाइल आपको .db.crypt फाइल की तरह दिखाई देंगी। 

स्टेप 3) आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है और लैटस्ट बनी फाइल को कॉपी करना है (इस फाइल का नाम बाकी Files से अलग होगा) और उसे अपने कंप्युटर में पेस्ट करना है। अब याद से आपको अपने पुराने फोन से व्हाट्सप्प को Uninstall कर देना है।

स्टेप 4) अब अपने नए फोन में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करे। लेकिन याद रहे की आपको अभी व्हाट्सप्प ओपन नहीं करना है। अब आपको यूएसबी के द्वारा अपने नए फोन को कंप्युटर से कनेक्ट करना है चूंकि हम व्हाट्सप्प इंस्टॉल कर चुके है तो आपको फाइल मैनेजर में WhatsApp Databases देखने को मिलना चाहिए। यदि नहीं, तब आप व्हाट्सप्प फ़ोल्डर के अंदर Manually रूप से एक नया Database फ़ोल्डर बना सकते है।

स्टेप 5) इसके बाद आपको अपने कंप्युटर से बैकअप फाइल कॉपी करनी है (जो आपने अपने पुराने फोन से कंप्यूटर मे सेव की थी) और उसे नए फोन में व्हाट्सप्प डेटाबेस फ़ोल्डर में पेस्ट करना है, बस इतना करने के बाद आपका काम हो गया। 

स्टेप 6) अब आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर वेरीफाई करना है उसके बाद आपको Restore बटन दिखाई देगा। सिम्प्ली उस पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी पुरानी चैट दिखाई देने लगेगी। 

ध्यान दे:

  1. बैकअप रोज रात 2 बजे ऑटोमैटिक्ली होना स्टार्ट हो जाता है और फाइल के रूप में आपके फोन में सेव हो जाता है। 
  2. आपका फोन पिछले साथ दिनों में लिए गए लोकल बैकअप से जुड़ी फाइल्स को ही सेव कर सकता है 
  3. सबसे पहले अपने पुराने फोन से व्हाट्सप्प Uninstall करे, उसके बाद ही अपने नए फोन में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करें।  

व्हाट्सप्प को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर कैसे करे से रिलेटेड कुछ सवाल 

1) में बिना बैकअप के व्हाट्सप्प संदेशों को नए फोन में ट्रांसफर कैसे करू ?

आप लोकल बैकअप की मदद से बिना बैकअप के व्हाट्सप्प संदेशों को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है जिसका तरीका आपको ऊपर बताया गया है 

2) क्या में हटाए गए व्हाट्सप्प चैट को पुनर्प्राप्त कर सकता हूँ 

हटाए गए व्हाट्सप्प चैट को पुनर्प्राप्त किया जा सकता है लेकिन यह तभी पॉसिबल है जब आपने पहली बार व्हाट्सप्प सेट करते समय बैकअप को चालू किया हो। 

3) व्हाट्सप्प का बैकअप लेना जरूरी क्यों है 

व्हाट्सप्प का बैकअप लेना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके पास व्हाट्सप्प का बैकअप है तो आप बड़ी आसानी से अपने व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है


सारांश – 

तो आज की पोस्ट में आपने जाना की व्हाट्सप्प बैकअप कैसे ले, व्हाट्सप्प बैकअप को Restore कैसे करे, व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कैसे करे और लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कैसे करे। 

मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी। लेकिन अगर अब भी व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स के जरिए हम से पुछ सकते है। 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version