यमुना सिटी: motoGP 2023 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं है। बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में बाइक रेसिंग होने जा रही है। यहां पर बाइक रेसिंग का ऐसा जुनून देखने को मिलेगा, जिसे पूरी देखेगी। इस बाइक रेस को देखने के लिए दुनिया भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं। जिसे देखते हुए आयोचक कंपनी के साथ प्रशासन ने कमर कस ली है।

अधिकारियों के साथ बैठक

आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद रखने की पूरी जिम्मेदारी नोएडा पुलिस कमिश्नरी की है। नोएडा पुलिस ​कमिश्नरी के प्रवक्ता ने चेतना मंच को बताया कि MotoGP 2023 में एक लाख से अधिक दर्शकों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसी मकसद से 10 जुलाई को थाना क्षेत्र दनकौर स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर 23 तक आयोजित MOTOGP के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा, प्रभारी निरीक्षक दनकौर द्वारा Jaypee Group एवं आयोजन कर्ता Company Fair Street Sports के अधिकारीगण के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान Moto GP event से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version