उत्तर प्रदेश के झांसी में कल रात शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई(NICU) में भीषण आग लग गई। जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद शनिवार सुबह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

किसी को भी नहीं छोड़ेंगे
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने इसे बहुत ही गंभीरता के साथ लिया है। 10 बच्चों की बहुत ही दुखद मृत्यु हुई है। हम सब लोग परिजनों के साथ मिलकर बच्चों को आईडेंटिफाई कर रहे हैं।  घटना के जांच के उच्च स्तरीय आदेश दिए गए हैं। पहले जांच शासन स्तर से होगी जो हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा। दूसरी जांच पुलिस प्रशासन फायर विभाग की टीम और तीसरी मजिस्ट्रेट जांच के लिए भी आदेश दिए गए हैं। हर स्थिति में घटना के कारण का पता लगाया जायेगा। जो भी कारण होंगे, वह प्रदेश की जनता के समक्ष आपके माध्यम से रखेंगे। घटना कैसे हुई और किन कारणों से हुई और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो उसकी जिम्मेदारी भी हम तय करेंगे और कड़ी कार्रवाई भी करेंगे। किसी को छोड़ेंगे नहीं ।

एनआईसीयू वार्ड में भर्ती थे 54 बच्चे
झांसी सीएमएस सचिन मेहर ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में 54 बच्चे भर्ती थे. अचानक से आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और आग तेजी से फैल गई। घटना शाम 5.30 बजे की है।

सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी हादसे पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version