Greater Noida:  जेवर में बने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब विमानों की लैंडिंग 30 नवंबर को होगी। पहले विमानों का ट्रायल 15 नवंबर से होना था, लेकिन DGCA ने इसकी मंजूरी नहीं दी। डीजीसीए ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है। अब सीधे 30 नवंबर को लैंडिंग कराई जाए। बता दें कि 30 नवंबर से पूरे क्रू मेंबर्स के साथ एयरपोर्ट का ट्रायल फुल मोड में किया जाना है। इससे पहले 15 नवंबर से विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग होनी थी। इसके तहत हर दिन तीन विमानों की लैंडिंग कराई जाना था। लैंडिंग शुरू होने के बाद हर दिन रनवे की रिपोर्ट तैयार कर नागरिक उड्डयन विभाग को भेजा जाएगा।

30 नवंबर से होगी अब विमानों की लैंडिंग
बता दें कि एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की तैयारी है। जिसके लिए 3900 मीटर लंबा रनवे, एक टर्मिनल बिल्डिंग व एटीसी टावर तैयार किया जा रहा है। रनवे कंप्लीट हो गया है और विमान गुजर भी चुके हैं। टर्मिनल बिल्डिंग केसे 95 प्रतिशत तक पूरा करने का दावा किया गया है। जेवर एयरपोर्ट नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा है कि 15 नवंबर से विमानों की लैडिंग की टेस्टिंग शुरू होने की तैयारी थी। लेकिन डीजीसीए ने 30 नवंबर से ही लैंडिंग कराने के लिए कहा है। जिसके चलते  विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग नहीं की जाएगी। इसके अलावा बाकी तैयारियां फुल स्पीड में जारी रहेंगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version