Noida: सर्दियों का सीजन आते ही गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में नोएडा में डीसीएम और ग्रेटर नोएडा में कार में आग लग गई। हालांकि आग लगने के दौरान गाड़ियों में कोई सवार नहीं था, इसलिए हादसा टल गया। वहीं, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

आग लगने से वेयर हाउस में मची अफरा-तफरी
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के न्यू हॉलैंड गोल चक्कर के पास स्थित सेंट्रल वेयरहाउस में डीसीएम खड़ी थी। जिसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप ले लिया। आग लगने से वेयरहाउस में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

अर्टिगा कार में लगी आग
इसी तरह  शुक्रवार देर रात 12:42 बजे ग्राम सोरखा सेक्टर–115 नोएडा गेट नं0–02 के पास खड़ी कार (गाड़ी नं0 यूपी 16  डीजे 6699, मारुति सुजुकी एरटीगा, पेट्रोल एवं सीएनजी) में आग लग लग गई।  सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर पहुंची। दमकल की 1 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। कोई फंसा नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version