Noida: इस साल भीषण गर्मी ने आम जनमानस का जीवन बेहाल कर दिया है। उत्तर भारत में गर्मी के कारण हजारों लोग काल की गाल में समा चुके हैं। यह सिलसिला लू और भीषण गर्मी के साथ जारी है। इसी बीच नोएडा में पिछले 24 में 15 लोगों की मौत हो गई है। आशंका है कि लू लगने के कारण मौत हुई है। हालांकि मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एक ही गांव में दो लोगों की गई जान
जानकारी के अनुसार, कोतवाली सेक्टर-142 क्षेत्र के गढ़ी शहदरा गांव में जिला मिर्जापुर के शिव कुमार की मंगलवार सुबह सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसी गांव में ही मणिपुर इंफाल के थोकचोम इनगोबी सिंह की भी मौत हो गई। इसी तरह कोतवाली एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के नंगली साकपुर में बंगाल के रहने वाले ब्रह्मानंद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

खोड़ा तिराहे पर युवक का मिला शव
गांव नंगली बाजितपुर में श्यामलाल बसात की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने भंगेल स्थित प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती करवाया था। जबकि कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के खोड़ा तिराहे पर एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खोड़ा कालोनी के विजय को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 के गेट नंबर पांच के पास 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह मिला। वहीं, बाटेनिकल गार्डन के पास सुरेश चंद्र शर्मा और बदरपुर दिल्ली के रामजी लाल का शव मंगलवार सुबह सेक्टर-37 के पास मिला।

सिक्योरिटी गार्ड और कूड़ा बीनने वाली की भी मौत
कोतवाली फेज-दो क्षेत्र के सेक्टर-110 के मंगल सिंह की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसी क्षेत्र के अशोक को गंभीर हालत में भंगेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के गांव नवादा में सिक्योरिटी गार्ड की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इसके अलावा सेक्टर-39 क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में 32 वर्षीय अनिल कुमार मंगलवार सुबह अपने घर में मृत अवस्था में मिले। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति की सेक्टर-125 में मंगलवार दोपहर मौत हो गई।

मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं कोतवाली फेज-वन क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है। सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। कुछ लोग गर्मी के चलते मौत मान रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version