Greater Noida: जेवर में बन रहे इंटरनेशनल नोएडा एयरपोर्ट को आसपास के जिलों से कनेक्टिविटी के लिए यमुना प्राधिकरण ने प्लान बनाया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) शहर में छह प्रमुख रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगी। इन रूटों के जरिये एयरपोर्ट को यमुना सिटी के साथ ही नोएडा, ग्रेनो और आसपास के जिलों से आवागमन आसान होगा। प्रस्तावित छह रूटों में दो को रोडवेज निगम ने मंजूर कर दिया है। अन्य 4 रूटों का प्रस्ताव निगम को भेजा है। इन रूटों पर सहमति बनने के बाद जेवर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, खुर्जा, टप्पल समेत शहरों के बीच आवागमन सुविधा मिलेगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी बसें
बता दें कि अप्रैल में एयरपोर्ट से उड़ान प्रस्तावित है। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ के यात्रियों की सहूलियत के लिए बसों के नए रूट पर मंथन किया जा रहा है। रोडवेज निगम से नए रूटों की मंजूरी मिलने के बाद ऑपरेटर को नियुक्त करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी होगा। इन रूटों पर कुल 175 बसों का संचालन होगा। बसें यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर, एयर कंडिशन समेत सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस होंगी। अन्य बसों की तुलना में सीटें भी काफी आरामदायक होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version