Noida: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश में और अधिक ठंड पड़ने के साथ मौसम खराब होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 व 28 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। इस बीच तराई इलाकों समेत आगरा आदि में ओले गिरने के आसार हैं। जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ेगा।
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और आंधी तूफान आने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को ओलावृष्टि होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी, जिसके कारण मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई। तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है। हालांकि, 29 दिसंबर से मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा, लेकिन घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है।
यूपी के इन जिलों में छाया कोहरा
बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में आज भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम है।