Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अन्नपूर्णा हॉस्टल के संचालक द्वारा डंडे से कर्मचारी की पिटाई की जा रही है। उसके साथी भी हाथ में डंडा लिए हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया है।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-27-at-8.30.27-AM.mp4


अन्नपूर्णा हॉस्टल के बाहर की पिटाई
गौरतलब है कि नोएडा में सैकड़ों हॉस्टल और पीजी हैं। इनमें रहने वालों के साथ आए दिन मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला थाना नॉलेज पार्क इलाके में स्थित अन्नपूर्णा नाम के हॉस्टल का है। हॉस्टल संचालक किसी बात पर कर्मचारी से इतना नाराज हो गया कि उसने 11 सेकेंड में कर्मचारी को सात डंडे मारे। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि कर्मचारी को इस तरह से संचालक ने क्यों पीटा।
छात्र ने वीडियो बनाकर किया वायरल
हॉस्टल संचालक की कर्मचारी पर डंडे बरसाने की इस घटना का वीडियो हॉस्टल के एक छात्र ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी गौरव की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version