उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 20.51 फीसदी मतदान हुआ। मुराबादब की कुंदरकी 28.54%, गाजियाबाद में 12.87 %, अलगीढ़ की खैर में 19.18%, मैनपुरी की करहल में 2071%, कानपुर की सीसामऊ में 15.91%, प्रयागराज की फूलपुर 17.68 %, अंबेडकरनगर की कटेहरी में 24.28%, मिर्जापुर की मझवां में 20.41 %, मुज्जफरनगर की मीरापुर में 26.18 % फीसदी मतदान 11 बजे तक हुआ। वहीं, इस बीच बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

बेख़ौफ़ जाएं और अपना वोट ज़रूर डालकर आएंः अखिलेश यादव
यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर के अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग का धन्यवाद कहा। X पर उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा कि “उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ़ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहाँ उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद।  प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे।

अखिलेश यादव को सता रहा हार का डरः भाजपा
उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को हार का डर सता रहा है । समाजवादी पार्टी को अब मतदाताओं पर भरोसा नहीं रह गया है ।इसलिए उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बाहरी अराजक तत्वों का जमावड़ा सपा ने लगा रखा है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुर्का पहनी हुई महिलाओं के चेहरे का मिलान पहचान पत्र से नहीं की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की चुनाव आयोग व प्रशासन से अपील है कि पहचान पत्र का मिलान किए बिना मतदान न कराए और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाये ।

खैर विधान सभा में ग्रामीणों की मांग प्रशासन ने मानी
वहीं, खैर विधानसभा के बूथ संख्या 308 पर ग्रामीणों की मांग के आगे झुका  जिला प्रशासन। एसडीएम खैर महिमा व एडीएम प्रशासन मीनू राणा के लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने बड़े ही झंझट के बाद  11:30 बजे मतदान शुरू किया। गांव चमन नगरिया के ऊपर होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइनों को उतरवाने के लिए मतदान बहिष्कार का ऐलान कर रखा था। चमन नगरिया के निवासी पहले भी धरना प्रदर्शन प्रोटेस्ट कर समस्या के निदान की मांग की थी।

कुंदरकी में पोलिंग बूथ पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मुरादाबाद की  कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में प्राथमिक विद्यालय मिलक सीकरी में गांव में बल्ली लगा कर मतदान केंद्र का रास्ते बंद कर दिए. गांव में लगे पुलिसकर्मी कह रहे बल्ली लगाकर लोगो सुलियत दी गयी है. गांव के लोगो का कहना कि मतदान नहीं करने दिया. मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मतदाताओं पर लाठी  भी बरसाईं. पुलिस दूसरे रास्ते पोलिंग बूथ से आने के लिए कह रही है। दूसरे रास्ते से जाने पर लाठी भांज रही है केवल एक पक्ष के लोगो को वोट करने दे रही हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version