Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पालतू कुत्ते को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला कुत्ते को पटक पटक कर पीट रही है। वहीं, खुद के बचाव के लिए डॉग चीख रहा है। डॉग लवर के द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के महागुण मन्त्रा सोसाइटी वायरल वीडियो का बताया जा रहा है।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-20-at-11.30.13-AM-1.mp4

कावेरी राणा ने पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक को टैग किया वीडियो
“डॉग मदर” के नाम से जानी जाने वाली कावेरी राणा भारद्वाज ने सोमवार देर रात नोएडा पुलिस आयुक्त और उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक को टैग करते हुए कुत्ते की पिटाई का वीडियो द्वीट किया है। कावेरी राणा ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट में लिखा फ्लैट 1103, विधि टावर, महागुन मंत्रा 1, सेक्टर 10, पश्चिम), खीरी रोड, वैदपुरा, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश 203207 में रहने वाली इस दुष्ट महिला ने एक पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा और पीटा। कृपया कोई मदद कर सकता है… बेचारा जानवर..

रवीना टंडन ने किया री ट्वीट
इस ट्वीट को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी री-ट्वीट किया है, जिससे यह मामला और चर्चा में आ गया है। कावेरी राणा भारद्वाज ने वीडियो के साथ नोएडा पुलिस, बिसरख थाना प्रभारी और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो पर लोग इस अमानवीय घटना पर गुस्सा जता रहे हैं। ग्रेटर नोएडा और आसपास की हाउसिंग सोसायटीज में पालतू जानवरों के साथ हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं।


डीसीपी ने कार्रवाई का आदेश दिया
वहीं, नोएडा सेंट्रल के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने कावेरी राणा के ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी इकोटेक-3 को जांच करके आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version