उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा से सटे गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। इस सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की टिकट पर अतुल गर्ग विधायक बने थे. 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अतुल गर्ग को लोकसभा प्रत्याशी बनाया. अतुल गर्ग ने भारी मार्जिन से जीत दर्ज की थी। जिससे शहर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। इस सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके 23 नवंबर 2024 को उपचुनाव के नतीजे आएंगे।

सुबह 9 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर सुबह 9:00 तक कुल 5.36 प्रतिशत मतदान हुआ. 16 हजार 980 पुरुष और 7 हजार 775 महिलाओं ने मतदान किया है. गाजियाबाद में सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ था जो की शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा. फिलहाल मतदान की रफ्तार काफी धीमी बताई जा रही है. माना जा रहा है कि दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ के महंत और जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने मठ के सहयोगियों के साथ अपना वोट डाला और मतदान करने की अपील की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं श्री महंत नारायण गिरी.

चुनाव मैदान में प्रत्याशी

1. परमानंद गर्ग, बहुजन समाज पार्टी, हाथी
2. संजीव शर्मा, भारतीय जनता पार्टी, कमल
3. सिंहराज जाटव, समाजवादी पार्टी, साइकिल
4. गयादीन अहीरवार, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी, सिलाई की मशीन
5. धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य), चारपाई
6. पवन, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी, सोफा
7. पूनम, हिन्दुस्थान निर्माण दल, पानी का टैंक
8. रवि गौतम, ऑल इंडिया मजलिश—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन, पतंग
9. रवि कुमार पांचाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी), अलमारी
10. सत्यपाल चौधरी, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), केतली,
11. मिथुन जायसवाल, निर्दलीय, कम्प्यूटर
12. रूपश चन्द्र, निर्दलीय, ऑटो रिक्शा
13. विनय कुमार शर्मा, निर्दलीय, प्रेशर कूकर 
 14. शमशेर राणा, निर्दलीय, गैस सिलेन्डर

4 लाख 60 हजार मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों का भविष्य
बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा में कुल 4 लाख 61 हजार 360 मतदाता है। जिसमें से पुरुष मतदाता 2 लाख 54 हजार 17 और महिला मतदाता 2 लाख 7 हजार 314 है. गाजियाबाद विधानसभा में 18 से 19 साल के कुल 5 हजार 449 मतदाता है. जबकि 85 साल से अधिक के कुल 134 मतदाता हैं. सर्विस मतदाताओं की संख्या 240 है। गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाता के रूप में 388 चिन्हित मतदाता हैं. गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 119 मतदान केंद्र हैं जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 506 है. क्रिटिकल मध्य स्थल की संख्या 72 है. हालांकि विधानसभा क्षेत्र में कोई भी वुलनरेबल मतदेय स्थल नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version