नोएडा में एक बार फिर एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां पर सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में एक तीन मंजिला मकान और दुकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. वहीं मकान और दुकान के मलबे में दबकर कई लोग घायल हो गए. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

एक तीन मंजिला मकान और दुकान गिरी
दरअसल सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलालपुर गांव में हनुमान मंदिर के पास एक तीन मंजिला मकान और दुकान गिर गई. मिली जानकारी के अनुसार मकान और दुकान के मलबे में कई लोग दब गए. मलबे में दबने से कई लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है. मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जो मकान गिरा है उसके पास के प्लाट में नींव खोदी जा रही थी. फिलहाल आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी हैं.

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बगल वाले मकान में नींव खुद रही थी. जिसके चलते मकान भरभरा कर गिर गया. रेस्क्यू के दौरान दो लोगों को मलबे से सफलतापूर्वक निकाल कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं एक और शख्स के मलबे में दबे होने की आशंका है जिसे जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा. हादसे का जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version