नोएडा सेक्टर 122 के सनशाइन अपार्टमेंट में पहली मंजिल पर खेल रहा बच्चा अचानक दुर्घटना का शिकार हो गया और पहली मंजिल से नीचे आ गिरा। बच्चा सिर्फ 3 साल का है। हालांकि गनीमत ये रही कि बच्चे की जान नहीं गई। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटित हुई घटना को साफ देखा जा सकता है।

सनशाइन अपार्टमेंट की पहली मंजिल से गिरा बच्चा

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-11-at-12.11.12-PM.mp4

नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित सनशाइन अपार्टमेंट में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक तीन साल मासूम बच्चा पहली मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया। घटना अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें टैटू के शौकीन ध्यान दें! 68 महिलाओं को हुआ एड्स, प्रेग्नेंसी टेस्ट में खुलासा, जानिए टैटू बनवाते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

रेलिंग पर चढ़ने की वजह से हुआ था हादसा

नोएडा सेक्टर 122 की सनशाइन अपार्टमेंट्स में बच्चा बालकनी में खेल रहा था। खेलते समय वो बालकनी की रेलिंग पर चढ़ गया और संतुलन खोने से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि पहली मंजिल से गिरने के बावजूद बच्चे की जान बच गई। घटना के तुरंत बाद घायल बच्चे को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की स्थिति अब स्थिर है और खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें सुंदर भाटी को सजा सुनाने वाले जज को हाईवे पर बदमाशों ने की घेरने की कोशिश, जानिए कैसे जज ने बचाई अपनी जान!

ध्यान रखें ये बातें

ऐसी घटनाएं अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। ऐसे मामलों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि बालकनी की रेलिंग की ऊंचाई और डिजाइन ऐसी होनी चाहिए जो बच्चों के लिए सुरक्षित हो। साथ ही माता-पिता को भी बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। ध्यान रखना चाहिए कि रेलिंग के आस-पास किसी प्रकार की ऐसी कोई चीज न हो, जिससे बच्चा ऊपर की ओर चढ़ने की कोशिश करे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version