Noida: नोएडा में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर एक मासूस तीन मंजिला इमारत से गिरा हुआ मिला, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार के लोगों में डर का माहौल हैं, परिवारजन का कहना है कि ये स्थिती संदिग्ध है।

सेक्टर-12 में तीन मंजिला इमारत के अंदर लगी आग

नोएडा सेक्टर 12 की एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने की वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग लगने के संदिग्ध घटना में कमरे में बेड पर रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, कमरे में एक बच्चा भी सोता था, जोकि तीन मंजिला इमारत से नीचे गिरा मिला और गंभीर रुप से घायल है। मासूल का नाम विशेष अग्रवाल है।

संदिग्ध आग लगने की घटना के बाद पहुंची पुलिस

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-03-at-4.31.02-PM-2.mp4

आग लगने की जानकारी परिजनों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी। परिवार के सदस्य राजेश अग्रवाल के मुताबिक, आग की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। परिजनों ने आग बुझाई। जिसके बाद पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। बच्चे के घायल होने को लेकर उन्होंने कहा कि वो करीब 25 से 30 फीट से कूदा है। उसे वेंटिलेशन में रखा गया है। हालात नाजुक है। आगे लगने की घटना कैसे हुई, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि स्थितियां संदिग्ध है। चीजे टूटी हुई हैं। पुलिस जांच कर रही है।

घायल मासूम के पिता बिजनेसमैन

बताया जा रहा है कि बच्चा आग लगने के बाद जान बचाने के लिए छत पर भागा। छत पर खून के निशान और छीटे मिले हैं। घायल अवस्था में छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और ईलाज जारी है। छात्र के पिता बिजनेसमैन हैं। घटना के बाद परिवार में डर का माहौल है। परिवार को स्थितियां संदिग्ध होने का डर है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

छत की दीवार पर मिले खून की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच की बात कह रही है। घर के आस-पास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जाएगा, ताकि स्थितियां स्पष्ट हो सकें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version