उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर एक 50 हजार के इनाममी बदमाश को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, वो पुलिस कस्टडी के फरार हो गया था, जिसके बाद मथुरा पुलिस की कई टीमें सर्च अभियान में लगी थी।

50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

मथुरा में थाना शेरगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर 50 हजार के इनामी बदमाश मनोज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मनोज कल पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, जिसे ढूढने में कई पुलिस टीमें लगी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुठभेड़ थाना शेरगांव इलाके के सेही रोड पर हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शातिर बदमाश मनोज को मार गिराया।

लूट और रेप के मामले में फरार चल रहा मनोज

जानकारी के मुताबिक, मनोज लूट और रेप के मामले में फरार चल रहा था। 30 मई की रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था। लेकिन 31 मई को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। फिर सर्च अभियान के दौरान पुलिस और उसके साथ मुठभेड़ हो गई। मनोज पर एक वृद्व महिला के साथ रेप और लूट करने का आरोप था। वह इस मामले में फरार चल रहा था।

पुलिस ने क्या कहा?

मुठमेर में मनोज की मौत को लेकर एसएससी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मनोज बहुत ही शातिर बदमाश था। वह लूट व बलात्कार के मामले में फरार था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, कस्टडी से वह फरार हो गया था। मथुरा पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं, तभी मुठभेड़ के दौरान मनोज ढेर हो गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version