Noida:  पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार की रात्रि में संदिग्ध वाहनों/सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों का एक दिवसीय अभियान “OPERATION STREET SAFE” चलाया गया। अभियान के दौरान डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर चेक किया गया। नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की गयी।

नोएडा जोन 274 वाहनों का चालान
डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह के नेतृत्व में नोएडा जोन में 42 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा 1415 वाहनों को चेक किया गया। 274 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 12 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 148 व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई।

425 लोगों पर की कार्रवाई
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सेन्ट्रल नोएडा जोन में 32 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा 1411 वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान 248 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 16 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 425 व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई।

220 वाहनों का किया गया चालान
डीसीपी साद मिया खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन में 36 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा 1565 वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान 220 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान और 4 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 137 व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई।

यातायात पुलिस ने 6 गाड़ियों को किया सीज
डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के अंतर्गत चेकिंग करते हुए 70 गाड़ियों को चेक किया गया एवं 30 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। इस दौरान 6 गाड़ियों को सीज किया गया।

100 टीमों ने एक साथ चलाया था अभियान
इसके पहले बृहस्पतिवार को नशीले पदार्थ और ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन प्रहार चलाया गया था। पुलिस की 100 टीमों ने 700 प्वाइंट पर दबिश दी और 68 लोगों को पकड़ा था। इस दौरान भारी मात्रा में गांजा, स्मैक, ई-सिगरेट बरामद किया था।  नोएडा जोन में हरौला, बरौला, सदरपुर, पर्थला, सर्फाबाद, अट्टा, सेक्टर 62, सेक्टर 12 के आस पास, सेन्ट्रल नोएडा जोन में छिजारसी, बहलोलपुर, भंगेल, कुलेसरा, हल्द्वानी, रोजा जलालपुर और ग्रेटर नोएडा जोन में नॉलेज पार्क, ऐच्छर, कासना, विलासपुर, रबूपुरा, जेवर, जारचा, दादरी के स्कूलों और विश्वविद्यालयों के आसपास तलाशी ली थी।  इस अभियान के तहत 68 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version