नोएडा में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नोएडा प्राधिकरण और प्रदूषण विभाग के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसकी वजह से लोगों का खुले में सांस लेना भी दूभर हो गया है.
खुले में डाला गया निर्माणाधीन मकानों का मलबा
दरअसल सिटी सेंटर के पास खुले में निर्माणाधीन मकानों का मलबा डाला गया है. जिस जगह पर मलबे का ये ढेर पड़ा है उससे कुछ ही दूरी पर है जिला अस्पताल व मोरना बस अड्डा और सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन मौजूद है. जहां से रोजाना हजारों की तादाद में लोग गुजरते रहते हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस तरह से सड़क पर फैले कूड़े को देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये काम किसी ना किसी की शह पर हो रहा है.
जांच कर होगी जुर्माने की कार्रवाई- उत्सव शर्मा
वहीं जब सड़क पर फैले निर्माणाधीन मकानों के मलबे को लेकर प्रदूषण विभाग के अधिकारी उत्सव शर्मा से जानकारी ली गई. तो प्रदूषण विभाग के अधिकारी उत्सव शर्मा ने कहा कि मौके पर जाकर जांच की जा रही है और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. अब यहां पर सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर प्राधिकरण के नियमों के बाद भी इस तरह की हरकत करने की हिमाकत आखिर किसने की है. वो कौन है जो प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रख कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.