दीपावली के मौके पर कई घरों में जुआ खेला जाता है. यहां तक कि दीवाली पार्टियों में भी लोग जुआ खेलते हैं. मगर ये जुआ एक रिवाज के तहत मौज-मस्ती के लिए घर के लोग और दोस्त आपस में खेलते हैं. वही दूसरी ओर एक दूसरा जुआ भी खेला जाता है जो कि नशेड़ी और जुआड़ी पैसे कमाने के लिए खेलते हैं. ऐसे ही जुआरियों पर कार्रवाई करने की पुलिस ने ठान ली है. इसी के तहत ग्रेटर नोएडा में सोमवार को सेंट्रल नोएडा जोन पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है.

3 दिन में 60 जुआड़ी किए गए गिरफ्तार
इस अभियान के तहत खुलेआम जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सेंट्रल जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्र से महज 3 दिनों के अंदर 60 लोगों को खुले में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 15 से अधिक जुए के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि ऐसे जुआरियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सेंट्रल नोएडा जोन के अलग-अलग थानों में 60 से अधिक लोगों पर जुआ खेलते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version