वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के अवसर पर भले ही 15 नवंबर को काशी में मौजूद ना रहे. मगर देव दीपावली का अद्भुत नजारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी LIVE जरूर देखेंगे। इतना ही प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहते हुए वाराणसी में मौजूदगी का एहसास कराने के लिए वीआर सिस्टम के जरिए देव दीपावली का अद्भुत दृश्य दिखाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

पीएम मोदी को बड़ी स्क्रीन पर देव दिवाली दिखाने की पूरी तैयारी
पीएमओ के साथ ही प्रधानमंत्री आवास पर भी नरेंद्र मोदी को देव दीपावली बड़ी स्क्रीन पर दिखाने की पूरी तैयारी की जा रही है। यूपी टूरिज्म, सूचना विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन को पीएमओ से संबंधित मीडिया कम्पनी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक टीम भी देव दीपावली के अवसर पर हाई डिफेनेशन के कैमरों, ड्रोन से लैस होकर 15 नवंबर को वाराणसी आने वाली है।

काशी आ रहे उपराष्ट्रपति, नो फ्लाई जोन घोषित
देव दीपावली के शुभ अवसर पर सुरक्षा के बेहद तगड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पीएम का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से वाराणसी दहशतगर्दो की हिट लिस्ट में रहता है। देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद नमो घाट पर आयोजित समारोह में मौजूद रहेंगे। इसको लेकर सुरक्षा के बाबत वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने 12 नवंबर से 16 नवंबर तक घाट किनारे के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।

पूरे जिले में 17 नवंबर तक निषेधाज्ञा जारी- डॉ. एस चनप्पा
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा की तरफ से जारी किए गए आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि देव दीपावली पर अतिविशिष्ट अतिथियों के साथ ही विदेशी मेहमानों का आगमन हो रहा है। वाराणसी की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए पूरे जिले में 17 नवंबर तक निषेधाज्ञा जारी की गई है। इस दौरान बिना अनुमति ड्रोन कैमरे, पतंग, गुब्बारों, रिमोट से चलने वाले छोटे एयरक्राफ्ट के साथ ही पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version