सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार जनता से किए अपने वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुआ है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब स्थिति में है.

सीएम योगी का गुस्सा किसी और वजह से है- अखिलेश
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी का गुस्सा किसी और वजह से है. दिल्ली में ये फैसला हो चुका है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी खतरे में है. अखिलेश ने बीजेपी पर कुटिलता और विनाशकारी मानसिकता का आरोप भी लगाते हुए कहा कि सीएम योगी के मन की कठोरता ही उनके बयानों में साफ झलक रही है. अखिलेश ने दावा करते हुए कहा कि सपा के शासन में पुलिस का सशक्तिकरण किया गया था. जबकि भाजपा सरकार केवल डंडे के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.

महिलाओं और युवाओं को लेकर भी बीजेपी पर लगाए आरोप
सपा प्रमुख ने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने परीक्षा प्रणाली और आरक्षण में गड़बड़ियां की हैं. जिससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है. भाजपा के राज में राशन की व्यवस्था भी ठीक से नहीं हो रही है और महिलाओं का सम्मान केवल एक दिखावा भर बनकर रह गया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version