आए दिन जगह-जगह आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना लेते हैं। इन हादसों में ज्यादातर बच्चे जख्मी हो जाते हैं। तो वहीं इन हादसों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने एक पहल की है। नोएडा में इन हादसों को रोकने के लिए सीईओ डॉ.लोकेश एम ने सेक्टर-34 में नवनिर्मित डॉग शेल्टर का उद्घाटन किया है। साथ ही सीईओ ने हर सप्ताह डॉग शेल्टर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आने वाले दिनों में और भी डॉग शेल्टरों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन जगहों पर कुत्तों का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। 

सेक्टर-135 का संचालन 20 जून से होगा प्रारंभ
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन शेल्टरों में स्ट्रीट डॉग्स को प्राथमिक उपचार, एंटी रेबीज टीकाकरण, प्रशिक्षण, खाने-पीने की व्यवस्था, सोने और घूमने का प्रावधान किया गया है। वसुंधरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट एंड पीपल फॉर एनिमल्स को सेक्टर-34 और 50 में डॉग शेल्टर संचालन का कार्य आवंटित किया गया है, जिसके अंतर्गत मंगलवार को सेक्टर-34 में डॉग शेल्टर का संचालन प्रारंभ किया गया है। सेक्टर-135 का संचालन 20 जून से प्रारंभ कर दिया जाएगा। बाकी बचे दो डॉग शेल्टरों का कार्य अगस्त 2024 में शुरू होगा। अधिकारियों ने बताया कि इन डॉग शेल्टरों से नोएडा निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया जाएगा। आक्रामक और काटने वाले कुत्तों को प्रशिक्षित कर घर के अनुकूल बनाया जाएगा। साथ ही, चयनित एजेंसियां शेल्टरों के आसपास के सेक्टरों और गांवों के सभी आवारा कुत्तों का वार्षिक एंटी-रेबीज टीकाकरण भी करेंगी। जिसके लिए आरडब्ल्यूए के साथ समन्वय किया जाएगा।

सेक्टर-94 के एनीमल शेल्टर की खराब स्थिति पर जताई चिंता
इस दौरान सीईओ लोकेश एम. ने सेक्टर-94 के एनीमल शेल्टर की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को 3 दिनों में कंपाउंड की सफाई और खराब सामान के निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ प्रबंधक, वर्क सर्किल-9 को कंपाउंड की खुली नालियों पर स्लैब रखने और नाली को मुख्य नाले से जोड़ने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को कंपाउंड में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था करने और जल खंड-तृतीय को एक अतिरिक्त पानी कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए गए।

प्राधिकरण ने लोगों को दी हिदायत
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ.लोकेश एम. ने बताया कि आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में कुत्तों के कारण विवाद खड़ा हो जाता है। डॉग शेल्टर में आवारा कुत्तों को रखा जा सकेगा। इससे शहर के निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों के खतरों से आम आदमी को निजात दिलाने के लिए अथॉरिटी की तरफ से अनेक पहल किए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को भी हिदायत दी जा रही है कि उनके निर्धारित फीडिंग प्वाइंट पर ही पानी या खाना दिया जाए। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी
इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, एसपी सिंह, उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा। एवं ।।), वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल 5), वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-9) एवं मैसर्स हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स, मैसर्स वसुंधरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट और पीपल फॉर एनिमल्स और मैसर्स ऑल क्रिएचर्स ग्रेट एंड स्मॉल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version