यूपी में विधानसभा उपचुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर लगातार जुबानी हमले कर रही हैं. राज्य की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर वोटिंग से पहले ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने सियासी समीकरण सेट करने में जुट गई हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने भी इशारों ही इशारों में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में एक तरफ एनडीए है, तो दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गठबंधन.
अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें अखिलेश यादव ने कविता के जरिए बिना किसी दल या नेता का नाम लिए तंज कस दिया है. वहीं इस पोस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि अखिलेश की ओर से यह तंज सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी को लेकर किया गया है. पूर्व सीएम ने कहा है कि अब तक तो केवल डरे हुए थे, अब हिले हुए भी हैं. पूर्व सीएम की ओर से यह ट्वीट सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ के खैर और मैनपुरी के करहल दौरे के ठीक बाद सामने आया है.
खैर और करहल में योगी ने विपक्ष पर बोला था हमला
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान अलीगढ़ के खैर और मैनपुरी के करहल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान सीएम योगी ने कहा है कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जनता की भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.