Greater Noida: ग्रेटर नोएडा जारचा थाना क्षेत्र में देर रात बवाल हो गया। छोलस गांव में स्थित मंदिर में भगवान की मूर्ति खंडित देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। हिंदू समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान स्थानीय लोग मंदिर पर विरोध प्रदर्शन करते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।

पुलिस ने नई मूर्ति स्थापित कराई
इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोगसे खंडित मूर्ति हटाकर मंदिर में नई स्थापना कराई। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं, पुलिस मूर्ति खंडित करने वालों की तलाश में जुट गई है।

केस दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार  की रात्रि में थाना जारचा के ग्राम छोलस में स्थित मंदिर के परिसर के पुजारी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि वो बाहर गए थे। जब रात्रि में वापिस लौट कर आये तो मंदिर परिसर में मूर्ति खंडित मिली। सूचना पर तत्काल थाना जारचा पुलिस व अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। खंडित मूर्ति को विसर्जित कर नई मूर्ति विधि विधान से पुनः स्थापित कर दी गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। थाना जारचा पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version