Noida: जिले के किसानों ने अपने अधिकारों के लिए एक बार फिर आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है। सैकड़ो किसान आज सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। जिसको लेकर रविवार को बैठक कर रणनीति बनाई गई थी।  किसान कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन के लिए किसान संगठनों के द्वारा लगातार गांव-गांव में जाकर किसानों को जागरुक किया गया।

सपा छात्र सभा का मिला समर्थन
इस आंदोलन को समाजवादी पार्टी के छात्र सभा का समर्थन मिला है। छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नगर छात्रों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घेराव में शामिल होने की अपील की है।  नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के साथ ही बुलंदशहर प्राधिकरण और गाजियाबाद प्राधिकरण के किसान इस आंदोलन में शामिल होंगे।

नई भूमि अधिग्रहण के अनुसार मुआवजा देने की मांग
दरअसल,  उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की मांगों का निस्तारण के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था। लेकिन कमेटी द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गई,  उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग किसान कर रहे हैं। यूपीसिडा, एनटीपीसी और एनएचएआई सहित अन्य बिल्डरों द्वारा परियोजनाओं के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जिसके बाद से किसान लगातार नई भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार हुआ मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

किसानों की ये है मुख्य मांगे
जानकारी के अनुसार, किसान 10% प्लॉट,  नए भूमि अधिग्रहण कानून का कार्यान्वयन और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। इसकेसाथ ही हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा का कहना है कि किसानों की समस्याओं को उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। आंदोलन तभी समाप्त होगा जब समस्याओं को हल कर दिया जाएगा।

लखनऊ या दिल्ली भी कूच कर सकते हैं
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर किसानों की मांगों को पूरा किया जाने को लेकर आंदोलन करेंगे। किसानों की मांगों का यदि सरकार संज्ञान नहीं लेती है तो फिर लखनऊ या दिल्ली के लिए भी कूच करेंगे। हर गांव में किसानों, युवाओं एवं महिलाओं का भारी समर्थन मिला है। इस अभियान में सैकड़ों किसान, महिलाओं सहित युवा शामिल रहेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version