नोएडा: अगर आप शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाने के इच्छुक हैं, तो 25 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक उद्यमी/लाभार्थी 25 जून तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

50 लाख तक लोन

इस योजना के तहत अधिकतम 50 लाख रुपये तक का लोन बैंक के माध्यम से उद्यम की स्थापना के लिए प्रदान किया जाता है। योजना में सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 25 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के साथ महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा प्रदान की जाती है।

ऐसे करें अप्लाई

कोई भी आवेदक www.kviconline.gov.in/pmegpeportal की बेवसाइट पर जाकर एजेन्सी (KVIB) चयन कर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 जून 2023 तक कर सकते है। वेबसाइट पर योजना के सम्बन्ध में पूरी जानकारी उपलब्ध है। योजना के अन्तर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक उद्यमी/लाभार्थी आनलाइन आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जनपद के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से दूरभाष नम्बर 9580503196 और 9837340999 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version