नोएडा अथॉरिटी की एफडी बनाकर 3 करोड़ 90 लाख रुपये बैंक ऑफ इंडिया से निकालने वाले आरोपी को सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अब्दुल कादिर गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

आरोपी अब्दुल कादिर ने सबसे पहले जरूरी कागजों की जालसाजी की, माने नकली कागज तैयार किए और खाता खुलवाने बैंक ऑफ इंडिया पहुंचा। 21  जुलाई को नोएडा अथॉरिटी ने खाता खुलवाने के लिए बैंक को एक लेटर जारी किया था और कहा था कि अथॉरिटी के तीन अधिकारियों के नाम खाता खुलवा दिया जाए। ये लेटर बैंक तक पहुंचा ही नहीं। बल्कि इसकी जगह नकली लेटर बैंक को दिया गया। इस आदमी ने बैंक में दावा किया कि वही नोएडा अथॉरिटी की तरफ से खाता खुलवाने के लिए साइनिंग अथॉरिटी है। इसके बाद इसी आदमी ने 30 जून को एक खाते में 3 करोड़ 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version