New Delhi: जेल से छूटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद दिल्ली के नए सीएम को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। नए सीएम को चुनने के लिए आप विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इससे अब साफ हो गया है कि आतिशी ही दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। वहीं, अरविंद केजरीवाल आज शाम एलजी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके साथ ही नई सरकार के गठन का दावा भी पेश करेंगे। इसके बाद दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।

केजरीवाल की गैरमौजूदगी में आतिशी ने संभाला कामकाज
बता दें कि केजरीवाल के जेल में होने के दौरान मंत्री आतिशी ने बढ़चढ़कर सरकार के कामकाज को संभाला। इसके साथ ही पब्लिक और मीडिया के बीच समय-समय पर मजबूती से आम आदमी पार्टी का पक्ष भी रखती रहीं थी। 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी का नाम आगे किया था। अपने भरोसेमंद विधायकों में केजरीवाल आतिशी को सबसे आगे मानते हैं. शायद इसिलए आतिशी को दिल्ली की बागडोर सौंपी गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की इच्छुक नही हैं।

पीएसी की बैठक में केजरीवाल ने सभी से लिया था फीडबैक
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक करीब एक घंटे तक हुई। जिसमें पीएसी के सभी सदस्य और मौजूदा कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मीटिंग में मौजूद एक-एक नेता से केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की और फीडबैक लिया। केजरीवाल ने दिल्ली के मौजूदा सियासी माहौल, नए मुख्यमंत्री के नाम और उसके आप की भविष्य की सियासत पर पड़ने वाले असर पर भी राय ली। इसके साथ ही दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव की स्थितियों पर विचार-विमर्श किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version