बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। यहां पर वो 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेंगे। रविवार को नोएडा सेक्टर-29 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी गई। इससे पहले 9 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से महादेव के दरबार का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी पूरी
ये पूरा कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है, साथ ही भूमि पूजन का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया है। इस आयोजन को ‘अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट’ करवा रहा है। ग्रेटर नोएडा में 7 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा में 7 दिन चलेगा कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कर्नाटक में दो दिवसीय दरबार लगाया था। उसके बाद वो एकांतवास में चले गए थे। अब एकांतवास से आने के बाद वह ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में बाबा का कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा। आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि यहां पर अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगेगा।