बहराइच हिंसा के आरोपियों के गुरुवार को हुए एनकाउंटर के बाद सियासी माहौल और भी गरमाया गया है. दरअसल यूपी पुलिस ने गुरुवार दोपहर रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों में शामिल सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया. इस मुठभेड़ के बाद बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिनमें से 2 आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालिब को पुलिस की गोली लगी है. यूपी पुलिस की मानें तो आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. वहीं इस एनकाउंटर के बाद सपा और कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ऐसी घटनाएं बन रहीं सरकार की नाकामी का कारण: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण बन रही हैं. सरकार द्वारा बनाई गई एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर और भी कई परिभाषाएं हैं. अखिलेश ने कहा कि अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता. ये पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता ही है कि जब पूरा कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था. तो आखिरकार पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करा सकी? एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना ये इस सरकार के काम करने का नया तरीका है. ये आखिर कहां की न्याय व्यवस्था है?

अपराधियों पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करें: अविनाश पांडे
कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार के एनकाउंटर रोज हो रहे हैं. क्या एनकाउंटर के पीछे कोई ठोस सबूत है? बहराइच जल रहा है, लोगों के घर लुट रहे हैं. प्रशासन की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और वहां पर शांति स्थापित करें. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि “शुरुआत से ही सरकार फर्जी एनकाउंटर करा रही है. सरकार सिर्फ अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रही है.

प्रशासन घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार: सपा
समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बहराइच में हिंसा, आगजनी और लूटपाट की घटनाएं हुई हैं. जिसमें पुलिस, प्रशासन और सरकार की पूरी विफलता उजागर हो गई है. बहराइच में कई घंटों तक आगजनी होती रही. वहां पुलिस नहीं पहुंची, प्रशासन नहीं पहुंचा और दंगा भड़क गया. इसमें पूर्ण रूप से वहां का पुलिस-प्रशासन दोषी है, जिसे मालूम था कि नवरात्र के बाद लोग वहां जाएंगे. प्रदेश सरकार और प्रशासन इस घटना के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार है.

राजभर ने विपक्ष के आरोपों पर किया पलटवार
योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा, तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की बारिश करेगी? जिंदा या मुर्दा अपराधियों को पकड़ना है. अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में, इसके लिअ देश-प्रदेश में व्यवस्था रहनी चाहिए।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version