नोएडा के सेक्टर 21 में भारतीय किसान यूनियन चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले इन सभी किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने किसानों को दिवाली का बड़ा तोहफा दे दिया है. सरकार ने भाकियू चरण सिंह संगठन की बात मान ली है.

किसानों ने रखी किसान आयोग के गठन की मांग
किसानों ने इस दौरान आगे कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के कहने पर रवि की कई फसलों पर एमएसपी बढ़ा दी है. अब सरकार गेहूं ,सरसों ,जो ,मसूर ,कुसुंभ चना की फसलों को महंगे दामों पर खरीदेगी. इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्यकर्ताओं के साथ धर्मेंद्र चौधरी ने भी मुलाकात की और किसान आयोग के गठन की मांग रखी. वहीं किसानों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपा गया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version