नोएडा में आसरा आवास योजना के तहत अल्प विकसित बस्ती व मलिन बस्ती में रहने वालों को आवास दिया जाएगा. इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदक 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकता है. इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी हैं जिनका आवेदक को ध्यान रखना होगा.

अब निराश्रित परिवारों को भी मिलेगी छत
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि नगर पालिका परिषद दादरी की सीमान्तर्गत अल्प विकसित बस्ती व मलिन बस्ती में निवास करने वाले आवास विहीन निराश्रित परिवारों को आवास की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत निराश्रित परिवारों को आवास दिलाने के उद्देश्य से आसरा आवास योजना के अंतर्गत भवन लेने के इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक की मासिक आय 6000/-प्रति माह तक हो वो निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र वांछित शर्तें/औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए 31 अक्टूबर 2024 सायं 5:00 बजे तक डूडा कार्यालय कमरा नंबर 315 विकास भवन गौतम बुद्ध नगर में जमा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 31 अक्टूबर 2024 सायं 5:00 बजे के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version