नोएडा के सेक्टर-12 के निजी स्कूल में छात्रा से बैड टच के मामले में अभिभावकों की लंबी लड़ाई के बाद कार्रवाई हुई. घटना के बाद से ही परिजन आक्रोश में थे और लगातार जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मामले को लेकर सोमवार को भी अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के चलते स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला पर कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया. कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने ये कार्रवाई बैड टच के मामले को छिपाने और जांच में सहयोग नहीं करने के आरोपों के चलते की है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने सीसीटीवी फुटेज देने में लापरवाही की. उसके बाद से ही अभिभावक कार्रवाई के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को सेक्टर-27 के एक और निजी स्कूल प्रबंधन ने ऐसे ही मामले में प्रिंसिपल और हेडमिस्ट्रेस को हटाया गया था.
यह था पूरा मामला
दरअसल सेक्टर-12 के एक निजी स्कूल में 3 सितंबर को छह साल की मासूम छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. इस घटना को स्कूल में काम कर रहे मजदूर ने अंजाम दिया था. वहीं मामले में पुलिस ने बच्ची की क्लास टीचर, हेडमिस्ट्रेस और ठेकेदार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में जमानत मिल गई. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने अपनी क्लास टीचर को पूरी घटना बताई थी. तो उन्होंने हेडमिस्ट्रेस के साथ मिलकर मामले को छिपाने की कोशिश की. वहीं ठेकेदार पर आरोपी मजदूर को वहां से भागने में मदद करने का आरोप है. बच्ची ने घर जाकर जब अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, तो परिजनों ने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराएं लगाई.
लंच के दौरान मजदूर ने बच्ची को बुलाया था अपने पास
स्कूल में लंच के दौरान मजदूर ने मासूम बच्ची को अपने पास बुलाकर बैड टच किया. वहीं बच्ची के शोर मचाने पर मजदूर वहां से हट गया. जिस समय यह घटना हुई थी, तब स्कूल में बच्चों को गुड टच और बैड टच को लेकर जागरूक भी किया गया था. इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रशासन इस मामले को लेकर काफी संजीदा है. पुलिस इसमें अपना काम कर रही है. स्कूल प्रबंधन ने भी कार्रवाई की है.