Greater Noida: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. 19 अप्रैल को हुए पहले चरण की वोटिंग के बाद तो इसमें और भी तेजी आई है, PM मोदी से लेकर बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक INDI गठबंधन पर तो विपक्ष बीजेपी सरकार को खूब खरी-खोटी सुना रहा है। लेकिन इस बीच अगर बीजेपी की कोई टेंशन बढ़ा रहा है तो वो है राजपूत समाज, जिनकी नाराजगी फिलहाल तो थमती नजर नहीं आ रही है। जिसने गौतमबुद्ध नगर बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। तमाम कद्दावर नेता रैलियां और दौरा कर रहे है लेकिन इसका कोई खासा असर जमीन पर देखने को तो नहीं मिल रहा है। हाल ही में बीजेपी के कद्दावर नेता की सभा में ज्यादा भीड़ भी नहीं दिखाई दी. जिसने जिला ईकाई पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
क्या अब तक राजपूत समाज बीजेपी से है नाराज?
इतना ही नहीं इस बीच तमाम आरोप भी बीजेपी पर लगे है, जिसने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. बता दें गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के दादरी के बिसहाड़ा गांव में रक्षामंत्री की जनसभा हुई. ये इलाका ठाकुर बाहुल्य गांव है. जहां रक्षामंत्री के आगमन से यहां जनसभा स्थल पर उत्साह का माहौल देखा गया. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को एक बार फिर मौका देने की अपील की. उन्होंने बीजेपी की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया. साथ ही सभी समाज के लोगों को आगे साथ लेकर चलने का वादा किया, लेकिन उनकी सभा में वो जोश कार्यकर्ताओं से लेकर जनता में नहीं दिखाई दिया. जिसके बाद नोएडा बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. गौतमबुद्ध क्षेत्र में आने वाले विधायकों के भी पसीने छुटे हुए है. बीजेपी के लोकल नेता हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे है, इतना ही नहीं सभा में आई भीड़ ने कई ऐसी बातें बताई है जिसने दिल्ली में बैठे कद्दावर नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है.
भाड़े की भीड़ बुलाने के आरोप
बता दें रक्षामंत्री की सभा के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है, वीडियो में दिए बयान के मुताबिक भीड़ को 300-300 रुपये देकर सभा में लाया गया था. इसका खुलासा खुद सभा में आई भीड़ ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि एक नेता आए थे वो कंपनी बंद कराए और 60-70 लोगों को अपने साथ लेकर आए, इसके साथ ही एकऔर वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ने कैमरे के सामने बताया कि कई लोगों को 600 रुपये दिहाड़ी पर इस रैली में लाया गया है, आपको बता दें मौके पर मौजूद लोगों ने गिनती भी की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।