लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां शबाब पर हैं. सभी दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है. वहीं गौतमबुद्धनगर सीट पर चुनावी पारा बढ़ने लगा है. तमाम दलों के प्रत्याशी नोएडा से लेकर खुर्जा तक जनसंपर्क में अपना पसीना बहा रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह का भी नोएडा आने का कार्यक्रम तय हो गया है. शाह नोएडा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे. सेक्टर-21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में करीब 2 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि सीएम योगी इस रैली में शामिल होंगे या नहीं ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जातिगत समीकरण काफी अहम
गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट पर जातिगत समीकरण काफी अहम माना जाता है। इस संसदीय क्षेत्र में गुर्जर, ठाकुर और दलित के साथ-साथ मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है। पिछले लोकसभा में इस क्षेत्र में ठाकुर वोटर्स की संख्या 4 लाख से अधिक थी। जबकि ब्राह्मण वोटर्स की भी करीब 4 लाख थी। वहीं, मुस्लिम वोटर्स (करीब 3.5 लाख), गुर्जर (करीब 4 लाख) के साथ-साथ दलित वोटर्स की संख्या भी करीब 4 लाख थी। ऐसे में ब्राह्मण, ठाकुर समाज के वोटों के सहारे दो बार से डॉ. महेश शर्मा संसद पहुंच रहे हैं। वहीं, 2009 में जब पहली बार यह सीट अस्तित्व में आई तो बसपा ने बाजी मारी थी। अभी तक इस सीट पर सपा की साइकिल नहीं दौड़ पाई है।

2019 के आम चुनाव में क्या रहे नतीजे
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में थे। मुख्य मुकाबला बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के सतवीर के बीच था। सतवीर यहां पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साझा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे। डॉक्टर महेश शर्मा ने चुनाव में 830,812 वोट हासिल किए थे। जबकि सतवीर 4,93,890 वोट मिले। महेश शर्मा ने यह चुनाव 3,36,922 मतों के अंतर से जीता था। जबकि कांग्रेस के डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में गौतम बुद्ध नगर सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 21,07,718 थी. जिसमें पुरुष 11,62,408, महिला वोटर्स की संख्या 9,45,107 थी। इसमें से 13,92,952 (66.5%) वोटर्स ने वोट डाले । NOTA के पक्ष में 8,371 (0.4%) वोट डाले गए थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version