नोएडा पुलिस ने अब अमेरिकी लोगों को अपने जाल में फंसाने वालों पर नकेल कस ली है. मामले में पुलिस ने अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर दिया है. इस खुलासे के दौरान पुलिस ने 4 युवतियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कंप्यूटर्स और लैपटॉप पर पॉप अप भेजकर करते हैं हैक
दरअसल नोएडा के सेक्टर 113 थाना पुलिस ने विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल, 6 माउस और अलग-अलग कंपनी के 5 सिम कार्ड बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी सेक्टर 117 में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. जहां पर शातिर आरोपी कंप्यूटर्स औको र लैपटॉप पर पॉप अप भेजकर कंप्यूटर्स और लैपटॉप को हैक कर लेते हैं. इसके बाद सर्विस के नाम पर करते हैं अवैध ठगी. इस तरह से लोगों को लूटकर अवैध रूप से लाखों रुपये कमाते हैं आरोपी.