नोएडा में थाना बिसरख पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कैप्सुल कट निराला स्टेट गोल चक्कर के पास एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस चेकिंग के दौरान जब बदमाश को रोका गया तो उसने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की। इसके बाद जब वह भागने में सफल नहीं हुआ तो बदमाश ने बाइक से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर किया। वहीं पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गजेन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम लुहारी, थाना बहादुर गढ, जिला हापुड उम्र 40 वर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश के पास से बरामद हुआ असलहा
वहीं घटना के बाद गिरफ्तार किए गए घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस को 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर और मोटरसाइकिल सुपर स्पेलन्डर बरामद हुई है।
10 हजार रुपये का इनामी बदमाश है अभियुक्त
पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि मैंने अपने साथी के साथ दिसम्बर के महीने में समृद्धि ग्राण्ड ऐवेन्यू के पास से एक व्यक्ति से सिलेरियो कार लूटी थी । उस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज है। जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था। घायल बदमाश के विरूद्ध कई मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। बदमाश के ऊपर 10 हजार रूपये का पुरस्कार भी घोषित है।