नोएडा में DFCCIL ऑफिस में व्यवसाय विकास को लेकर शुक्रवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया. ये मीटिंग महाप्रबंधक समन्वय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक राजेश नवहाल ने किया. जिसमें DFCC के न्यू दादरी से न्यू रेवाड़ी के बीच के स्टेशनों पर गुड्स के लोडिंग और अनलोडिंग को लेकर संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया. इस मीटिंग में सूरत, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, पलवल के उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया.

लोडिंग और अनलोडिंग को लेकर संभावनाओं पर हुई चर्चा
इस मीटिंग में मौजूद उद्योगपतियों द्वारा न्यू दादरी और न्यू पृथला स्टेशन पर जल्द से जल्द लोडिंग अनलोडिंग की सुविधाओं से संबंधित बचे हुए कार्यों को पूर्ण करने हेतु सुझाव दिया गया. जिससे उन स्टेशनों पर शीघ्रता से मॉल लदान का कार्य शुरू किया जाने की प्रक्रिया की जा सके. इस अवसर पर नोएडा के महाप्रबंधक अनुराग यादव ने NCR में उद्योगों को नई गति देने के सभी पहलू पर सकारत्मक कदम उठाने हेतु प्रयास और सहयोग किए जाने का आश्वासन उद्योगपतियों को दिया गया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version