यूपी विधानसभा उपचुनावों के संपन्न होने के बाद अब सभी राजनीतिक दलों की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए काउंटिंग 23 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे से चालू हो जाएगी. मझवां(मिर्जापुर), करहल(मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर जिला), सीसामऊ (कानपुर जिला), कटेहरी (अंबेडकरनगर जिला), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) की मतगणना संबंधित 9 जिलों में की जाएगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड हैं और सबसे परिणाम यही आने की संभावना जताई जा रही है. कुंदरकी, मझवां,करहल, फूलपुर में सबसे अधिक 32 राउंड की काउंटिंग होगी. वहीं मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है.

कहां हुई सबसे कम वोटिंग
यूपी उपचुनाव में गाजियाबाद सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई है. छुट्टी के बावजूद लोग घरों से बाहर नहीं निकले और वोटिंग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. यूपी के सभी नौ सीटों में से यहां पर सबसे कम 33.3 प्रतिशत वोटिंग हुई. 2022 के चुनाव में इस सीट पर 51.78 फ़ीसद वोटिंग हुई थी और 2017 में 53.27 फ़ीसद वोटिंग प्रतिशत रहा था. गाजियाबाद में 507 बूथों पर मतदान हुआ और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है. ये सीट पहले बीजेपी के पास थी. इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. पिछली तीन बार से लगातार यहां भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. 2022 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग जीते थे. लेकिन 2024 में अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है.

गाजियाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में थे
गाजियाबाद में विधानसभा चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बीजेपी की ओर से संजीव शर्मा, सपा कांग्रेस गठबंधन से सिंहराज जाटव, बसपा से परमानंद गर्ग और आज समाज पार्टी से सतपाल चौधरी प्रमुख रूप से चुनाव लड़ रहे थे. गाजियाबाद के बाद फूलपुर में कम मतदान फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में बुधवार को 43.45 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक अच्छी वोटिंग हुई.इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दीपक पटेल का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी और बहुजन समाज पार्टी के जितेंद्र कुमार सिंह से था. हालांकि बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव की तरह ही 2024 उपचुनाव में भी जीत बरकरार रखना चाहेगी.

फूलपुर के बाद अलीगढ़ में हुआ कम मतदान
उत्तर प्रदेश के खैर विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में महज 46.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह प्रतिशत 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 14.54 प्रतिशत कम रहा. इस चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे. खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को धनीपुर मंडी परिसर में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. प्रत्याशियों के एजेंटों को सात बजे तक मतगना परिसर में पहुंचना होगा. आयोग के निर्देश हैं कि ये लोग केवल पेन व डायरी ही अंदर ले जा सकेंगे. प्रशासन ने ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई हैं. 31 राउंड में विधानसभा क्षेत्र के सभी 426 बूथों के वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी. मत पत्रों की गिनती अलग टेबल पर होगी. वोटों की गिनती के बाद अनुमान है कि दोपहर तक नया विधायक मिल जाएगा.

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुई थी बंपर वोटिंग
गाजियाबाद से इतर मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर लोगों ने दिख खोलकर वोट किया है. यहां सबसे अधिक 57.32 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा यूपी की अन्य सीटों की बात करें तो चुनाव आयोग द्वारा बुधवार शाम तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सीसामऊ सीट पर 49.03% फीसद, मझावां में 50.41 फीसद, मीरापुर में 57.02 फीसद, खैर में 46.35 फीसद, फूलपुर में 43.43 फीसद, करहल में 53.92 फीसद और कटेहरी सीट पर 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version