डीएम मनीष कुमार वर्मा सोमवार को जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने के बाद दयानतपुर जेवर पहुंचें। जहां पर उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट के पास दयानतपुर में बनाए जा रहे इंटरचेंज रोड कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम मनीष कुमार ने देखी इंटरचेंज रोड की प्रोग्रेस रिपोर्ट
उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने दयानंदपुर में बनाई जा रही इंटरचेंज रोड कार्यो कि मौजूदा समय तक की प्रोग्रेस जिलाधिकारी मनीष कुमार को बताई। डीएम मनीष कुमार ने इंटरचेंज निर्माण के लिए किए जा रहे कामों का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा के बाद क्या बोले डीएम मनीष कुमार
समीक्षा के बाद डीएम मनीष कुमार ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत और उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इंटरचेंज निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके।
ये भी पढ़ें भाजपा की मांग के चलते बदल गई UP उपचुनाव की तारीख! अब 20 नवंबर को वोटिंग और 23 को आएगा रिजल्ट
अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश
साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दयानतपुर एयरपोर्ट बाउंड्री से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज तक के कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि कार्य को ससमय में पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें नॉलेज थाना क्षेत्र में पिंक बूथ की शुरुआत, जानिए मिशन शक्ति के तहत पिंक बूथ का आगे का प्लान