Noida: नोएडा के हाई प्रोफाइल सोसायटियों में रह रहे लोग कों सालों से मालिकाना हक नहीं मिल रहा है। जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई से सोसइटियों में फ्लैट खरीदेन वाले लोगों को रजिस्ट्री नहीं हुई है। ऐसे में सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 के स्काई टेक सोसाइटी के रेसिडेंट का सब्र का बांध टूट गया है। स्काई टेक सोसाइटी के बाहर बायर्स ने फ्लैट की रजिस्ट्री को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बायर्स ने नोएडा प्राधिकरण ओर बिल्डर के खिलाफ जकर नारेबाजी की।

भारी पुलिस फोर्स तैनात
बता दें कि कुछ दिन पहले बायर्स ने रजिस्ट्री न होने के चलते डीएम ऑफिस ओर नोएडा प्राधिकरण तक कार रैली निकालने का ऐलान किया था। इसके तहत बायर्स शनिवार की सुबह रैली निकालने जा रहे थे। तभी पुलिस और प्रशासन ने बायर्स को सोसाइटी के बाहर रोक लिया। इसके बाद सैकड़ो बायर्स सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं और जमकर हंगामा कर रहे हैं। बायर्स का कहना है कि उनसे जो वादा किया गया था, उसे पूरा किया जाए। एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।

जानबूझ कर लटकाई जा रही रजिस्ट्री
बायर्स को आश्वासन दिया गया है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर आएंगे और मामले को सुलझाएंगे। प्रदर्शन कर रहे एक बायर्स ने कहा कि सरकार ने जब रजिस्ट्री का आदेश दे दिया है तो हम लोगों को क्यों लटकाया जा रहा है। बिल्डर कहता है कि प्राधिकरण को पैसा देना है, इसलिए आप लोग पैसे दें। जिसके बाद रजिस्ट्री होगी। जबकि प्राधिकरण के अधिकारी इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। एक बायर्स ने कहा कि सांसद महेश शर्मा ने भी मौके पर आने का आश्वासन दिया है। जब तक हमें लिखित में आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version