Noida: अगर देर रात ओल और उबर से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इन दिनों सड़कों पर गैंग बनाकर महिलाओं से पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा है। नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक ऐसे ही कुख्यात गैंग का खुलासा किया है। जो कार का नंबर प्लेट बदलकर यात्रियों से पैसे ऐंठ लेते हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

थाना सेक्टर-58 पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने खोड़ा तिराहे के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक कार को जब्त किया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ड्राइवर के पास से एक फर्जी नंबर प्लेट के अलावा दो असली नंबर प्लेट कमर्शियल वाहन और दो असली नंबर प्लेट निजी वाहन की बरामद की गई।

जानिए अपराध का तरीका

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने कार में जानबूझकर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वो रात में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओला और उबर के जरिए यात्रियों की बुकिंग लेता था। उसके बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यात्री को अपने कार में बैठा लेता था। दूर लेकर आरोपी कार की बुकिंग को कैंसिल कर देता था। आरोपी के निशाने पर ज्यादातर महिला यात्री होती थी। सूनसान जगह पर ले जाने के बाद ये आरोपी बुकिंग को कैंसिल करता था, ताकि उसके पास दूसरे वाहन का ऑप्शन भी ना हो। मजबूरी में यात्रियों से ये आरोपी अधिक रकम की डिमांड करता था। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि महिला यात्री मजबूरी में उसे डबल रकम देती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version