सुप्रीम कोर्ट ने भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को राहत दे दी है. कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में मंगलवार को के. कविता की जमानत मंजूर कर दी है. कविता को पहले ईडी ने 15 मार्च को उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया था और दिल्ली लाया था. जिसके बाद में 11 अप्रैल को सीबीआई ने उन्हें तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान हिरासत में लिया था. आइए एक नजर डाल लेते हैं 15 मार्च से अब तक के घटनाक्रमों पर-
15 मार्च, 2024
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को गिरफ्तार किया.
11 अप्रैल, 2024
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में के. कविता को गिरफ्तार किया.
6 मई, 2024
दिल्ली की एक अदालत ने के. कविता को दोनों मामलों में जमानत देने से इनकार कर दिया था.
9 मई, 2024
के. कविता ने ईडी के मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
15 मई, 2024
के. कविता ने सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया.
1 जुलाई, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में के. कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी.
12 अगस्त, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने कविता की जमानत याचिका पर सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा.
27 अगस्त, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को जमानत दे दी.