Mathura: कान्हा की नगरी मथुरा में पुलिस को एक कार की डिग्गी से इतने रुपये मिले के गिनते-गिनते पुलिसकर्मी थक गए। दरअसल, मांट थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने ने कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी में कार में करोड़ों रुपये की नकदी मिली। कार में मिली रकम करीब दो करोड़ रुपये बताई गई है।

बैग में रुपये भरकर गोरखपुर ले जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर


यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की पुलिस और आबकारी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी समय नोएडा की ओर से आई स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार की तलाशी ली तो उसमें रखे बैगों में नोट भरे मिले। कार सवार ने खुद को अश्विनी निवासी गोरखपुर बताया।

गुरुग्राम से लेकर आ रहा था गोरखपुर का व्यक्ति

चेकिंग टीम ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर आयकर टीम पहुंची। आयकर, आगरा टीम ने रुपयों को गिना तो नकदी करीब दो करोड़ रुपये की निकली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में कार सवार ने बताया कि वो गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलिंग करता है। यह पैसा उसने गुड़गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाया है। पैसा घर रखने जा रहा था। हालांकि वह धनराशि से संबंधित साक्ष्य मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि नकदी के साथ कर सवार को पकड़े जाने की बात सही है। मगर, मामले की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version