New Delhi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपडेट जारी करके नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक बोर्ड 10वीं और बारहवीं का रिजल्ट 20 मई के बाद की जानी थी। लेकिन इससे पहले 13 मई को ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।स्टूडेंट्स परिणामों के आधिकारिक अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर पर चेक कर सकते हैं।

  • रजिस्टर्ड विद्यार्थी – 16,33,739
  • परीङा देने वाले स्टूडेंट्स – 16,21,224
  • पास स्टूडेंट्स – 14,26,420
  • उत्तीर्ण – 87.98 फीसदी

मार्क वेरिफिकेशन के लिए 4 दिन बाद कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा से पहले परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के मार्क्स-वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का टाइमलाइन जारी किया था। बोर्ड द्वारा 6 मई को जारी आधिकारिक-सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स अपने मार्क्स को वेरिफाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी किए होने के चौथे दिन से आठवें दिन तक कर सकेंगे। बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए 5 दिनों का समय दिया है। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version