Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइट में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, सेक्टर पी-2 स्थित केंद्रीय विहार सोसाइटी में छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे सोसाइटी के लोग काफी डरे हुए हैं। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर परियोजना में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए है।

सोसाइटी में रह रहे 1000 परिवार
गौरतलब है कि सोसाइटी के 1794 फ्लैटों में करीब 1000 परिवार रह वर्तमान में रहे हैं। सोसाइटी के टावर सी-2 में फ्लैट नंबर 502 की बालकनी में मंगलवार को छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई भी बालकनी में मौजूद नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे फ्लैट की बालकनी की छत से प्लास्टर का टुकड़ा भरभराकर गिर गया। प्लास्टर गिरने के बाद सरिया दिखाई देने लगा।

लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा बिल्डर
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मैनेजमेंट में शिकायत करने के बाद फ्लैट में पुट्टी लगाकर कमी को छिपाया गया है। दीवार में हल्का सा लगने पर प्लास्टर गिर जाता है। केंद्रीय विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की जिंदगी के साथ बिल्डर द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। दो साल पहले ही लोगों को ओसी मिली है। इसके बाद से प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आने लगी है। बिल्डर परियोजना की निर्माण गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version