ग्रेटर नोएडा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने आवंटियों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान बुधवार को प्राधिकरण के सेक्टर 22डी में प्राधिकरण की आवासीय कॉलोनी के आवंटियों के साथ रखा गया. जहां मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने आवंटियों की समस्याओं का समाधान भी किया. इस दौरान सबसे पहले बिजली की समस्या पर डिस्कशन किया गया.

बिजली संकट को लेकर UPPTCL के OSD को दिए निर्देश
आवंटियों द्वारा बताया गया कि इस सेक्टर में बिजली की विकट समस्या है और यूपीपीटीसीएल द्वारा बिजली जाने पर फाल्ट को जल्दी रिस्टोर नहीं किया जाता है. कई बार घंटों घंटों तक बिजली नहीं आती है. इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वहां मौजूद UPPTCL के OSD से इस समस्या के बारे में पूछा गया तो इनके द्वारा अवगत कराया कि 3 साल पहले मंडी श्यामनगर से बिछाये गये अंडरग्राउंड एलटी केबल लाइन जगह जगह से डैमेज है. जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उन्हें याद दिलाया गया कि उक्त लाइन के लगाने का समस्त कार्य यूपीपीटीसीएल द्वारा ही किया गया था. अगर उसमें इतनी जल्दी फाल्ट आ रहा है तो आपको इस बारे में सोचना चाहिए. मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सलारपुर से सेक्टर 22डी तक 7 किलोमीटर की एक नयी लाइन बिछायी जाएगी और नवंबर तक यह कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये. उक्त सोसाइटी में केवल 9 एमबीए पॉवर की जरूरत होगी. जबकि इस लाइन के बनने से सोसाइटी में 15 एमबीए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था हो जायेगी.

प्राधिकरण के साथ यूपी रोडवेज का अनुबंध बढ़ा
सोसाइटी में पानी की समस्या के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जो आवंटी वहां रह रहे हैं. उनका पानी का पाइपों को बदलकर प्लास्टिक के 1 इंच ज्यादा के नये पाइप प्राधिकरण द्वारा लगाये जायें और उसके बाद सभी फ़्लैट्स में भी पाइपों को बदलने की कार्यवाही की जाए. निवासियों द्वारा परिवहन की समस्या के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने वहां मौजूद यूपी रोडवेज़ के एआरएम अनिल कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि प्राधिकरण यूपी रोडवेज़ के साथ अनुबंध को अगले 1 साल तक के लिए बढ़ा रहा हैं. जिससे बसों के परिचालन में होने वाली हानि की प्रतिपूर्ति प्राधिकरण द्वारा की जायेगी. साईट पर ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण का सहमति पत्र एआरएम को हस्तगत किया गया. सोसाइटी के निवासियों की मांग व ज़रूरत के दृष्टिगत बसों के संचालन के रूट में भी परिवर्तन किया गया.

हर सप्ताह सोसाइटी में लगेगा पजेशन कैंप
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ओएसडी राजेश कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण द्वारा हर सप्ताह इस सोसाइटी में फ़्लैट्स के पज़ेशन का कैम्प लगाया जाये और इस कैम्प में प्राधिकरण के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. फ़्लैट्स में समूर्ण आवश्यक कार्य करवाकर ही अवंतियों को क़ब्ज़ा देने के निर्देश भी दिये गये. पहला कैम्प सितंबर के प्रथम सप्ताह में लगाया जायेगा. वहीं सोसाइटी के गेट, नाली सीवर आदि के अन्य कार्यों को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया गया. मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निवासयों से कहा गया कि अब प्रत्येक माह में हमारे द्वारा सोसाइटी का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी. सेक्टर 22डी सोसाइटी के निवासियों की तरफ़ से त्रिपाठी जी, किशोर आदि द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया.

वार्ता में मौजूद रहे अधिकारी गण
इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह जी के साथ प्राधिकरण से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी राजेश कुमार सिंह , ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह, महा प्रबंधक परियोजना एके सिंह , उप महा प्रबंधक परियोजना राजेंद्र भाटी, डीजीएम पीपी सिंह डीजीएम, स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर सुन्दरियाल , वरिष्ठ प्रबंधक राजबीर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज धारिवाल, वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष चंद्रा , वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version